...
संवाददाता। लखनऊ
20 यूं पी गर्ल्स बटालियन में एनसीसी" बी सर्टिफिकेट" वितरण समारोह का आयोजन था जिसके तहत सफल कैडेट्स को 20 यूं पी गर्ल्स बटालियन मैं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में कुल 100 सफल कैडेट्स को प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर कर्नल त्रिवेदी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए जीवन में सफल होने के लिए कुछ उपयोगी सूत्र बताएं !उन्होंने कहा कि जीवन में कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, प्रत्येक जगह पर समय से पूर्व पहुंचना चाहिए !जीवन में कहीं-कभी शॉर्टकट मत लेना ,मेहनत में विश्वास करना, विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन का मूल्यवान समय होता है जिसने इसको सदुपयोग कर लिया वह पूरी जिंदगी आनंद में जीवन जिएगा और जिसने विद्यार्थी जीवन को महत्व नहीं दिया ,पढ़ाई और मेहनत में विश्वास नहीं किया, टाइम पास किया उसका भविष्य अंधकार में हो जाता है !उन्होंने एनसीसी कैडेट्स
को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ मूल आधारभूत बातें बताएं !उक्त अवसर पर मेजर कविता देवपुत्र ,कैप्टन मधुलिका, सूबेदार मेजर बीबी राणा ,ओम प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments