...
संवाददाता। लखनऊ
भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने राजनाथ सिंह के समर्थन में विभिन्न बैठकों और सभाओं में सम्मिलित होकर तीसरी बार मोदी सरकार और लखनऊ से राजनाथ सिंह को ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील की।
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन प्रांगण हॉल में शिव गोपाल मिश्रा जी द्वारा आयोजित बैठक में रेलवे कर्मचारियों से नीरज सिंह ने सभा के मध्य आगामी चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी पार्टी को सिर्फ वादों की नहीं, कर्मों की भी पहचान है। उन्होंने सोच ईमानदार, काम दमदार, लखनऊ बोले 5 लाख पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ जनता का आवाह्न किया। अंत में उन्होंने यह भी कहा की पिछली सरकार में रेलवे कर्मचारी हर आए दिन हड़ताल पर रहते थे लेकिन आज की सरकार में उन्हें हड़ताल नहीं करनी पड़ती है, और आज भारत देश सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं, विदेश से भी जुड़ रहा है।
उक्त कार्यक्रम में आर के पांडेय जी, विभूति मिश्रा जी, शैलेन्द्र सिंह जी, आर के कनोजिया जी, उपेंद्र सिंह जी, अनूप बाजपाई जी, लवी तिवारी जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसके उपरांत होटल रामा इन, सरदार पटेल नगर में पी एन सिंह जी द्वारा आयोजित बैठक में स्थानीय निवासियों से नीरज सिंह ने आगामी चुनाव को लेकर जनसंपर्क किया
सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी पार्टी को सिर्फ वादों की नहीं, कर्मों की भी पहचान है। उन्होंने सोच ईमानदार, काम दमदार, लखनऊ बोले 5 लाख पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ जनता का आवाह्न किया। अंत में उन्होंने कहा जब हम EVM के सामने खड़े होंगे, हम अपने देश के भविष्य के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध होंगे। हर वोट एक नए भारत की ओर हमारे संकल्प की पुष्टि करेगा, और हर कमल का बटन देश के विकास और समृद्धि की दिशा में एक नया प्रक्षेप देगा।
नीरज सिंह ने सहारा स्टेट जानकीपुरम में और चंद्रशेखर पार्क सेक्टर बी अलीगंज व मनकामेश्वर वार्ड के सामुदायिक केंद्र में बैठक और सभाओं को संबोधित कर भाजपा सरकार की जल कल्याणकारी नीतियों को गिनाया और कमल का बटन दबाकर पुनः भाजपा सरकार बनाने की अपील की।
0 Comments