-मतदान प्रतिशत 60 प्लस करने का लक्ष्य
लखनऊ। बुधवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता को रैली का आयोजन हुआ।रैली बीबीएयू परिसर,औरंगाबाद कस्बे, और राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय होते हुए रमाबाई मैदान द्वार पर समाप्त हुई।एनएसएस स्वयं सेवकों ने मतदाताओं को मतदान करने के फ़ायदे गिनाएं।स्वयं सेवकों ने स्थानीय लोगों को मतदान करने को अपील की।इस मौके पर पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया।दो दर्जन से अधिक अमरुद, जामुन के पौधे रोपित किये।एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन चौरसिया ने कहा कि इस बार स्थानीय व आस-पास की लोकसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ेंगा। उम्मीद है 60 फ़ीसदी का आकड़ा पार होगा। सभी को मतदान इसलिए भी करना चाहिए, जिससे एक अच्छा लोकतंत्र मिल सके।एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. प्रणव आनंद, डॉ. तरुणा,डॉ. मीना विश्वेश्वर, डॉ. नवीन जी, संजय शर्मा,सागर कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments