...
संवाददाता। लखनऊ
भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा दो दिवसीय मतदाता पर्ची विशेष अभियान आज से शुरू हुआ। जिसमे लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह जी के समर्थन में घर-घर दस्तक देकर मतदाता पर्चियों के साथ रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह द्वारा विकास कार्यों का पत्रक घर के मुखिया को देकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की गई।
भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ महानगर के अंतर्गत वार्ड में बूथ स्तर तक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि दो दिवसीय मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाएंगे और उसके साथ लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह जी द्वारा लखनऊ के विकास कार्यों का पत्रक वितरण करेंगे।
भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष ने अभियान की शुरुआत करते हुए बूथ संख्या 255 के बूथ अध्यक्ष क्षितिज, शक्ति केंद्र संयोजक गोविंद कन्नौजिया, रावत तथा बूथ संख्या 176,177 के बूथ अध्यक्ष सत्येन्द्र, मंडल अध्यक्ष राजन वर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक चित्रा द्विवेदी, शक्ति केंद्र संयोजक अनूप तिवारी बूथ अध्यक्ष रघुवंश पल जी बूथ संख्या 140,141 मंडल अध्यक्ष राजन वर्मा आवासीय पब्लिक स्कूल, गीतापल्ली वार्ड पार्षद ऋचा मिश्रा के साथ घर-घर मतदाता पर्ची के साथ विकास कार्यों का पत्रक वितरण कर स्टीकर लगाया । भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने पूर्व विधानसभा, पश्चिम विधानसभा में लोकसभा चुनाव संयोजक एवं विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, उत्तर विधानसभा में विधायक डॉ नीरज बोरा, मध्य विधानसभा में उपविजेता रजनीश गुप्ता ने पर्ची वितरण अभियान में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं के संग घर-घर पहुंचकर मतदाता पर्ची एवं लखनऊ के विकास कार्यों का पत्रक देकर स्टीकर लगाया और राजनाथ सिंह को भारी मतों से जीतने की अपील की।
0 Comments