...
शीर्षक संवाददाता अमर
लखनऊ । समाज सेवक सुबेदार यादव वोटरों को जागरूक करने के लिए मिर्जामुराद से साईकिल यात्रा पर निकले साईकिल यात्रा को वकीलों ने रवानगी किया।
संकल्प- मैं वोट हूँ देश का भविष्य हूँ मेरा संकल्प देश के लिए
मतदाता को अधिक से अधिक वोट करने के लिए जागरुक कर रहे हैं समाज सूबेदार यादव का कहना हैं लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चूनाव में सबको वोट करने का संकल्प लेना चाहिए ताकि हमारा लोक तंत्र और मजबूत हो बनारस से साईकिल यात्रा लेकर लखनऊ पहुंचे साईकिल यात्रा लगभग एक दिन में 40 किमी का सफर तय करते हैं जिसके उपरांत आज 7 वें दिन में लखनऊ पहुंचे हैं
साईकिल यात्रा के लिए सहयोग किया साथी
समाज सेवक सुबेदार यादव, अजीत कुमार यादव सुनील राजभर, शमशेर सिंह यादव।
0 Comments