Hot Posts

6/recent/ticker-posts

...
संवाददाता। लखनऊ 
अपराजिता *जज्बा जीत का* नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट, परिवार की धूरी संभालती महिलाओं के हुनर को एक मंच प्रदान करने हेतु समर्पित समूह है।
 अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट ने दिनांक 29 अप्रैल 2024 सायं 4:30 बजें से अपना प्रथम वार्षिकोत्सव अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, गोमती नगर में धूमधाम से मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि पद्म श्री उर्मिला श्रीवास्तव ने समूह के प्रथम जन्मदिवस पर बधाई दी।
 विशिष्ट अतिथि श्री संजीव जयसवाल ने कहा कि अपराजिता ने महिलाओं को उन्मुक्त उड़ान भरने का अवसर प्रदान किया है।
 विशिष्ट अतिथि श्री मुकुल महान ने कहा कि हर अपराजिता के अंदर एक बेटी होती है जो आपको शौर्य और साहस देती है।मंच पर भिक्षुक साहित्यिक मंच के अध्यक्ष उमेश प्रकाश सक्सेना जी उपस्थित रहे।
समारोह में समाज की मुख्य धारा में योगदान देने वाली महिलाओ को शक्ति सम्मान दे कर सम्मानित किया गया।जिनमे श्रीमती ललिता पांडे(कला क्षेत्र)श्रीमती पुनीता भटनागर(समाज सेवा),प्रोफेसर निशी पांडेय(शिक्षा), श्रीमती अनीता भटनागर जैन(प्रशासनिक सेवा) को सम्मानित किया गया।डॉ रश्मि शर्मा, डॉ रीमा सिंन्हा ,डॉ पूजा शाहीन ,श्रीमती नीलू त्रिवेदी को अपराजिता अभिनंदन सम्मान दे कर सम्मानित किया गया।
साथ ही विभिन्न आनलाइन प्रतियोगिताओ की विजयी अपराजिता सदस्यों को भी पुरस्कृत किया गया
समारोह में समूह की गत वर्ष की उपलब्धियों के रुप में न्यूज लेटर एवम हिन्दी मास के पंचांग का लोकार्पण किया गया एवम अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें अपराजिता संरक्षक श्रीमती नीता माथुर द्वारा सभी सदस्यों को मतदान शपथ दिलाई गई 
स्वागत परिचय संस्था अध्यक्ष प्रो सीमासरकार ने दिया।
संस्थापक सचिव अनुपमा श्रीवास्तव ने समूह की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का खुबसूरत संचालन डा क्षितिज एवम श्रीमति अपर्णा सक्सेना द्वारा किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन समूह की संरक्षिका श्रीमती अंजली सक्सेना द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments