Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र, एम बी ए के अंशिका व शावेज़ के सिर सजा मिस एंड मिस्टर फेयरवेल का ताज

...
संवाददाता। लखनऊ 
विपुल खंड गोमती नगर स्थित प्रबंधन संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी में आज स्नातक एवं परास्नातक के छात्र व छात्राओं के लिए विदाई समारोह लम्हे-2024 का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर स्नातक एवं परास्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं समारोह में एक साथ एकत्रित
 हुई । समारोह का वातावरण जोश उत्साह और आनंदमय परिपूर्ण हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 02:00 बजे संस्थान के सचिव श्री संजीव बंसल, निदेशक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक गण द्वारा दीप प्रज्वलन और सभी छात्राओं के प्रति प्रेषित शुभकामनाओं के साथ हुआ। स्नातक व परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं को मिस्टर एवं मिस फेयरवेल से सम्मानित किया गया एवं छात्र - छात्राओं ने रैम्प वॉक के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कियाI
   उक्त समारोह के अवसर पर स्नातक व परास्नातक के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र - छात्राओं ने अपने वरिष्ठ एवं अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं के स्वागत में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव श्री संजीव बंसल का स्वागत महाविद्यालय के निदेशक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं को उनके वर्ष भर के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में निदेशक द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। 
         कार्यक्रम के अंत में निदेशक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी छात्र - छात्राओं को जीवन में आशावादी दृष्टिकोण के साथ निरंतर उत्तरोत्तर उन्नति` की प्रेरणा देने के साथ ही साथ सभी को जीवन में सफल होने एवं अनवरत प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस तरह निदेशक महोदय के इन आशीर्वचनो के साथ ही उल्लासित वातावरण में विदाई कार्यक्रम 2024 का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में डीजे पर छात्रों ने जमकर डांस किया और समारोह का लुफ्त उठाया।

Post a Comment

0 Comments