...
संवाददाता। लखनऊ
हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में पार्षदगण, मंडल अध्यक्षों एवं लखनऊ विधानसभा संयोजक, सह संयोजकों की बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, लोकसभा चुनाव सहसंयोजक पुष्कर शर्मा उपस्थित रहे।
अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के नामांकन की तिथि 29 अप्रैल घोषित की जा चुकी है जिसमे कुछ ही दिन शेष बचे है। हम सभी को प्रदेश कार्यालय पर सुबह 10 बजे एकत्रित होकर नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे। परिवार पर्ची का वितरण का कार्य शुरू हो गया है आप सभी जनप्रतिनिधि, पार्षदगण क्षेत्र में परिवार पर्ची का वितरण का काम बड़ी जिम्मेदारी के साथ करना है। हर घर जाकर कुंडी खटकाना है और राजनाथ सिंह द्वारा विकास कार्यों का पत्रक देकर योजनाओं के लाभ की जानकारी देना है।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम सभी जनप्रतिनिधियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, चुनाव कार्यों में निष्ठा के साथ निर्वाह करते हुए कार्य करना है। परिवार पर्ची के बाद वोटर पर्ची हर घर पहुंचे इसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्य करे।
0 Comments