नवरात्रि के पंचम दिवस श्री बड़ी काली जी मंदिर में लगा रहा भत्तों का ताता
...
संवाददाता लखनऊ
नवरात्रि के पंचम दिवस चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता माई के दर्शन प्रसाद श्रंगार आदि के लिए लग रहा।स्वामी श्री हंसानंद महाराज ने बताया नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गाजी के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है। भगवान स्कंद (कार्तिकेय) की माता होने के कारण देवी के इस पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया की मंदिर प्रांगण समिति द्वारा आज तक कल 183 मुंडन संस्कार कराए गए । मंदिर में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ,अनुसूचित आयोग के पूर्व सदस्य रमेश तूफानी एवं प्रदेश युवा मोर्चा मंत्री शिवेंद्र विक्रम शाही का आगमन रहा। मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से अभय उपाध्याय मुकुंद मिश्रा अंकित विकास धीरू अवस्थी प्रकाश राहुल वैभव तुषार देवराज सिंह एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे।
*अभय उपाध्याय*
*मीडिया प्रभारी*
*मंदिर नवरात्री समिति*
*7518161111*
0 Comments