Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने किया मां कालरात्रि के दर्शन व पूजन


...
 संवाददाता 
लखनऊ । नवरात्र के सप्तमी दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं मां के कालरात्रि रूप का पूजन एवं दर्शन लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने किया। मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी हसानंद ने बताया की मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप है मां का रूप अत्यंत उग्र भयानक एवं तीन नेत्रधारी व गले में विद्युत की माला रहती है। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया मंदिर नवरात्र की अष्टमी को 2500 वर्ष पुरानी अष्टधातु से निर्मित अर्धनारीश्वर के विशेष दर्शन प्राप्त होते हैं जो की अष्टमी के प्रातः 10 बजे रुद्राभिषेक के उपरांत दर्शन हेतु कपाट खोले जाते हैं व नवमी के भोग आरती के उपरांत पुनः इसे विस्थापित कर मंदिर में अगली नवरात्रि के लिए संग्रहित कर लिया जाता है। मंदिर में आज विशेष रूप से अभिषेक कौशिक मुख्यमंत्री पूर्व ओएसडी एवं चेयरमैन एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भाजपा नेत्री चेतना पांडे ने दर्शन किए । मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से मुकुंद मिश्रा , अंकित ,प्रकाश , विकास ,आकाश , दीपांशु ,वैभव, अमित ,राहुल ,तुषार, देवराज सिंह एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments