...
संवाददाता। लखनऊ
भातखण्डे संस्कृति विश्वद्यालय, लखनऊ द्वारा संगीत एवं कला के प्रति अभिरूचि विकसित किये जाने हेतु 15 मई से 22 जून 2024 तक प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, तबला, पखावज, ढोलक, सितार, वायलिन, गिटार (वेस्टन), बाँसुरी, हारमोनियम / कीबोर्ड, कथक नृत्य, भरतनाट्यम्, लोकनृत्य, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, पेंटिंग एवं क्ले मॉडलिंग की ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कार्यशाला आयोजित है।
ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कार्यशाला में प्रवेश सम्बन्धी विवरण निम्नवत है-
आवेदन पत्र शुल्क (प्रति आवेदन) ऑनलाईन / ऑफलाईन माध्यम रू0-100/-
प्रशिक्षण शुल्क (प्रति विषय) ऑनलाईन माध्यम
रू0-2500/-
आवेदन-पत्र 1 मई 2024 से 15 मई 2024 तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पूर्वाह्न 11:00 से सायं 04:00 बजे तक।
ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयुसीमा 05 वर्ष/अधिकतम की बाध्यता नही है। प्रत्येक विधा में न्यूनतम 05 विद्यार्थियों का पंजीकरण होना अनिवार्य है। इससे कम
संख्या होने पर विद्यार्थियों को किसी अन्य विधा में प्रवेश दिया जायेगा।
0 Comments