...
संवाददाता। लखनऊ
इन बच्चों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से पीछे नहीं है, इन्होने अपने जीवन के सफर में बहुत ज्यादा मुसीबतो का सामना किया फिर भी इन्होने शिक्षा के साथ को नहीं छोड़ा |
चाहे जितनी भी लाचारी और गरीबी घेर ले लेकिन उन्हें कोई रोक नहीं सकता, आज ये बहुत बड़ी उपलब्धि का विषय है कि एक समय ऐसा भी था कि एक उम्र तक ये सभी बच्चे शिक्षा से वंचित थे , जिनके जीवन में यह उम्मीद भी नहीं थी कि शिक्षा का सूर्य भी खिलेगा ,
और परीक्षा में ना सिर्फ पास होकर बल्कि टॉपर्स की श्रेणी में आकर इन बच्चों ने समाज में एक उदाहरण दिया है कि जीवन में कुछ करने की सोच मायने रखती है ना कि हालातों से समझौता किया जाता है।
इन बच्चों ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि अभी तक के हमारे हालात कैसे भी रहे हो हमें शुरुआत अब अपने से ही करनी होगी ताकि हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को वंचित ना रहना पड़े।
कक्षा हाईस्कूल के बच्चों में जया साहू ने 78.5 %, ऋतिक वर्मा ने 75.5%, ज्योति साहू ने 72.8%, पवन यादव ने 72.5%, मोहित वर्मा ने 70.8%, आयुष ने
67.1% सानिया शर्मा ने 64.3% हांसिल किये , साथ ही साथ इंटरमीडिएट में आर्यन वर्मा 62.0%, सार्थक शर्मा 62.5%, अमितेष कन्नोजिया 58.8%
जगन्नाथ चंद्राकर 56.2 % हासिल किये किये।
0 Comments