...
संवाददाता लखनऊ
बंगाली वेलफेयर सोसाइटी बंगला संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु बनी एक संस्था है जिसने सफल पूर्वक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इन सफल आयोजनों से प्रोत्साहित होकर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने समस्त लखनऊ निवासियों के लिए आज उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रांगण में अपरान्ह २ बजे से बंगला नव वर्ष अर्थात पोएला बोइशाक के उपलक्ष पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके साथ ही इस भव्य जलसे में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तित्व भी सम्मिलित हुए और अनुष्ठान की शोभा बढ़ाई। अनुष्ठान में चित्रकला, नृत्य और शंख वादन प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। विजेताओं को मुख्य अतिथि महोदय ने पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस अनुष्ठान में “अपने भारत” नमक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का अनावरण हुआ जिसके तहत बंगला समाज के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करने के लिए स्थाई रूप से स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टर्स प्रस्तुत रहेंगे। साथ में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी – बंगाली अड्डा ने अपने स्वयं की फोर्टनाइटली न्यूज चैनल– “बंगाली अड्डा ओ संवाद” का अनावरण भी किया। लखनऊ के समस्त कोनों से भरी संख्या में निवासी इस भव्य कार्यक्रम में आए और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। साथ ही हस्तशिल्प के स्टॉल्स भी लगाए गए जिसके जरिए निवासियों को बंगला हस्तशिल्प के विषय में जानकारी मिली। संध्या बेला में ज़ी सा रे गा मा प्रतिभागी, सोनाली बनर्जी, जो कोलकाता से पधारी हैं, अपने मधुर स्वर में गीत सुना के सभी दर्शकों का मनोरंजन किया एवं सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। सारे दर्शक हर्ष विभोर हो गए और अंत में सभी दर्शकों ने धुनोची नाच में हिस्सा लिया और खुशी खुशी कार्यक्रम का अंत हुआ।। बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के कर्मठ मुख्य समिति के लोगों ने इस जलसे को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया। कार्यक्रम के सफल समापन से सभी का उत्साह बढ़ उठा और वे अगले कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए।
0 Comments