Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ की 34 क्षेत्रीय चित्रांश संस्थाओं ने राजनाथ सिंह को समर्थन दिया

...
 संवाददाता  
लखनऊ ।अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा के आवाहन पर महासभा के केंद्रीय कार्यालय ए-10 निराला नगर पर लखनऊ जनपद में कायस्थ समाज के सक्रिय लगभग 34 संस्थाओं के अध्यक्ष, महामंत्री एवम् अन्य पदाधिकारी एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नीरज सिंह एवं भाजपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद कुमार द्विवेदी एवं अभिषेक खरे की उपस्थिति में एक मत से लखनऊ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राजनाथ सिंह को अपना समर्थन देते हुए रिकार्ड मतों से जिताने का निर्णय लिया गया तथा यह आवाहन किया गया की कायस्थ समाज के लोग अपने-अपने क्षेत्र से अधिकतम वोटरों को घर-घर से निकालकर पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि "लखनऊ वासियों को इस बार राजनाथ सिंह को अधिकतम मतों से जिता कर सांसद बनाने का रिकार्ड बनाना है इस लिए एक-एक वोट का महत्व है।"
मंच का संचालन कर रहे महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल सेन सक्सेना ने कहा कि "कायस्थ समाज ने हमेशा राष्ट्रधर्म का पालन किया है और आज राष्ट्र को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है
इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के वीरेन्द्र सक्सेना, विमलेश कुमार श्रीवास्तव, ई० सुभाष, राना रंजीत वर्मा, के० सरन, एड. अरविन्द प्रधान, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, आनन्द प्रकाश, सरिता वर्मा, कुमुद श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, मीनाक्षी वर्मा, अरुणिमा श्रीवास्तव, रत्ना श्रीवास्तव, अमिताभ बिहारी वर्मा,अभिषेक खरे, भानु प्रताप, अरूण निगम, नेपोलियन सक्सेना, राजन सक्सेना, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र सेन श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रा० महासचिव पवन भास्कर, अखिल कायस्थ समाज कल्याण महासभा - न्यूटन किशोर सक्सेना (रा० अध्यक्ष), कायस्थ संघ अन्तरराष्ट्रीय - दिनेश खरे (रा० अध्यक्ष), चित्रगुप्त नरम समिति मोती नगर - रवि सिन्हा/उमा सरन, श्री चित्रगुप्त समिति प्रेमनगर उमेश श्रीवास्तव / राकेश श्रीवास्तव, चित्रांश कल्याण समिति सहित अन्य संगठन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments