...
संवाददाता। लखनऊ
भाजपा लखनऊ महानगर आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर के अंतर्गत श्रीराम लला का दिव्य विग्रह फोटो ''राम काजू कीन्हे बिनु मोहि कहा बिश्राम'' का फ्लैक्स 1066 मन्दिरों पर लगाकर गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक, महापौर, पार्षद, जनप्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्ष एवम पार्टी के महानगर पदाधिकारियों उपस्थित होकर राम नवमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में भगवा यात्रा, शोभा यात्रा में सम्मलित होने के साथ कार्यकताओं ने मन्दिरों पर उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी काली बाड़ी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की वही बंगला बाजार तथा भावानीगंज वार्ड से निकलने वाली शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक टिंकू सोनकर, चेतन विष्ट, विजय भुर्जी, हिमाशु सोनकर, ईशु, उपस्थित रहे।
0 Comments