Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अमेजान प्राइम पर होगा गर्ल्स पावर रियलिटी शो का आयोजन

...
 संवाददाता
लखनऊ । अमेजान प्राइम पर आने वाले रियलिटी शो गर्लपावर पर अवार्ड विनिंग बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर डॉ विपिन अग्निहोत्री ने प्रेस कांफ्रेंस ऑर्गेनाइज की डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री ने बताया की हमारे इस रियलिटी शो मे अलग अलग प्रांतों की 12 वूमेन सक्सियतों को शामिल किया गया जो महिलाओं के अलग अलग आयामों को दर्शायेंगी, इस रियलिटी शो में दो नए चेहरों में शिखा कुमारी मुंबई, राय दत्ता कोलकाता, शावनी बागड़ी कोलकाता से शामिल हुई हैं, इस रियलिटी शो के क्रिएटिव डायरेक्टर अमित पांडे भी मौजूद थे फिल्म डायरेक्टर विपिन ने कहा कि हम लोगो के एक कोशिश है की हम लोग इसमें महिला सशक्तिकरण की बातों को शामिल करें ग्लैमर के तौर पर हम खूबसूरत गर्ल्स को शामिल कर रहे हैं और प्रोग्राम को इंटरटेनिग बनाने के लिए इस प्रोग्राम में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों को भी शामिल किया जाएगा,शो के क्रिएटिव डायरेक्टर अमित पांडे और एसोसिएट प्रोड्यूसर राहुल यादव वा रोहित कुमार को पूरी उम्मीद है कि यह शो दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेगा और सफलता के नए आयाम तय करेगा। इस शो में चयनित सभी लड़कियाँ इस शो में अपना अपना जलवा बेखेंरेंगी यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान में रिलीज होगा।
इस शो में मार्केटिंग टीम में कमल ग्वाड़ी ने भी अपना महत्वपूर्ण सहियोग दिया l क्रिएटिव डायरेक्टर अमित पांडे ने बताया कि महिला सशक्तिकरण पर बातें तो बहुत होती हैं पर असल जिंदगी में चीजें बहुत अलग है। इसी ज्वलंत मुद्दे पर आधारित अनूठे रियलिटी शो "गर्ल पावर" की प्रेस कॉंफ़्रेंस
गोमती नगर स्थित कॉन्सेप्ट में हुई। इस कार्यक्रम में रियालिटी शो के लिए चयनित सभी लड़कियों ने प्रतिभाग किया।
शो के क्रेटिव डायरेक्टर अमित पांडेय जी ने ये भी बताया की पिछले 6 महीनों में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से इन लड़कियों का चयन किया गया।विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक यह भारत में अब तक का पहला ऐसा रियलिटी शो होगा,जिसमें सिर्फ लड़कियां प्रतिभाग करेंगी तथा अपने टैलेंट को पूरे विश्व में प्रदर्शित करेंगी।

Post a Comment

0 Comments