...
संवाददाता। लखनऊ
होली का पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द एवं सामाजिक समन्वय का त्यौहार है इसी उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए लखनऊ अग्रहरि समाज समिति एवं लखनऊ अग्रहरि युवा मण्डल एवं
महिला मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज होली मिलन समारोह किया गया मोती नगर स्थित अग्रवाल कालेज में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सियाराम सर्राफ (हैदरगंज, अयोध्या) द्वारा, महाराजा अग्रसेन जी एवं रघुनाथजी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ दिया गया। जिसमे हमारे विशिष्ट अतिथि श्रवण अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष, अग्रहरि समाज एवं विधायक पंकज सिंह की गरिमामयी उपस्थित रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ गणेशवन्दना के साथ बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा हुआ तथा महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं में आकर्षक गेम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रही, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी ली, एवं आपस में सभी को बधाइयां दीं।
एवं कार्यक्रम का समापन बच्चों के विशिष्ट जनों के सम्मान के पुरुस्कार वितरण साथ किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन लखनक अग्रहरि समाज समिति के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि, युआ मण्डल अध्यक्ष अभिषेक अग्रहरि (सनी' महाजन) एवं महिला मण्डल अध्यक्षा सारिका अग्रहरि एवं समस्त सहयोगी जनों द्वारा विशेष रूप से किया गया।
कार्यक्रम के अन्त मे अन्त में स्वल्पाहार का भी आयोजन हुआ
0 Comments