...
संवाददाता। लखनऊ
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा राज्य निधि योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को एक ही स्थल पर एकत्रित कर उनके हुनर, कला को सम्मान देना तथा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए चार दिवसीय प्रदर्शनी एवं कार्यशाला (दिव्य अनुभूति मेला) 04 मार्च 2024 तक अवध शिल्पग्राम, अमर शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।
मेला के दूसरे दिन राजकीय संकेत विद्यालय लखनऊ, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, लखनऊ, राजकीय प्रयास विद्यालय, लखनऊ, बचपन डे केयर सेन्टर तथा स्वैच्छिक संस्था-सक्षम सेवा संस्थान, चेतना सेवा संस्थान, सेन्टफ्रान्सिस स्कूल फाॅर हियरिंग इम्पायार्ड, पायसम, वाणीप्रदा, सीमा सेवा संस्थान, स्टडी हाॅल दोस्ती, नेशनल ऐशेसिएसन फार द ब्लाइन्ड, मोहान रोड, लखनऊ के छात्र व छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित दिव्यांगजनों द्वारा सुधा चन्द्रन नृत्य प्रतियोगिता (सामूहिक एवं एकल), फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता, ओपन चेस प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इण्टर काॅलेज, मोहान रोड, लखनऊ में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित छात्राओं द्वारा विभिन्न गीतों (झूमर-झूमर, देश रंगीला-रंगीला, बच्चे मन के सच्चे, नानी तेरी मोरनी को चोर ले गया, राम भक्त ले चला राम की निशानी) का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मेला में जनपद लखनऊ सहित अन्य प्रदेशों के विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाॅल लगाकर दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया इस प्रकार लगभग 1000 से अधिक व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। दिव्यांगजनों द्वारा उक्त कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।
मेला का शुभारम्भ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप के द्वारा किया गया है।
0 Comments