Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहुजन समाज दल द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने के लिए पैदल मार्च किया गया

 संवाददाता 
लखनऊ l बहुजन समाज दल द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने के लिए जानकीपुरम टेड़ीपुलिया से पैदल मार्च किया गया l पैदल मार्च जानकीपुरम टेड़ी पुलिया से कपूरथला, परिवर्तन चौक, कैसरबाग होते हुए सहकारिता भवन विधानसमा चौराहा पर समापन किया गया । सहकारिता भवन में बहुजन समाज दल का कार्यकर्त्ता सम्मेलन हुआ l जिसमें बहुजन समाज दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाग लिया । कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजन समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखराम गुरू ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों के विकास का काम कर रही है और गरीबों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है पहले की सरकारे सोती रहती थीं लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को आगे बढ़ाने का काम किया है और देश लगातार विकास के रास्ते पर चल रहा है जिसमे सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए नरेन्द्र मोदी काम कर रहे हैं भाजपा की जीत तय है और इस बार 400 पार के नारे के साथ भाजपा जीत दर्ज करेगी। बहुजन समाज दल समाज को जोड़ने का काम कर रहा है l जिसमें कि दलित समाज को विकास के कार्यों में आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं l बहुजन समाज दल लोगों की समस्या को निपटवाने का काम कर रहा है जो कि आज गरीबों को सरकारी योजना का लाभ मिले। नरेन्द्र मोदी ने आज राजनीति को विलकुल अलग ढंग से करने का काम किया हैl पहले की सरकारें जो गरीबों की नहीं सुनती थीl आज गरीब व्यक्तियों की सभी जगाह पर सुनवाई हो रही हैl जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस का ठगबंधन जनता को ठगने की कोशिश कर रहा है लेकिन आज जनता समझ चुकी है और कांग्रेस सपा बसपा को वोट नही करेंगी बल्कि नरेन्द्र मोदी में पूर्ण विश्वास है और जनता तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेगी। नरेन्द्र मोदी के काम से प्रभावित होकर बहुजन समाज दल ने समर्थन देने का काम किया है जो कि लगातार गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बहुजन समाज दलके सभी कार्यकर्ता जमीन पर काम कर रहे हैं और इस बार 400 पार का जो नारा दिया गया है उस नारे को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे जिससे कि फिर नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री बनें बहुजन समाज दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखराम गुरू,राष्ट्रीय संयोजक बहिन कु.प्रियंका भारती, प्रदेश प्रभारी जे पी मौर्या ,आदर्श कुमार, कन्हैयालाल सोनी, सत्यप्रकाश, लवकुश,लीलाधर कुशवाह ,डॉक्टर लोकेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण शामिल रहें l

Post a Comment

0 Comments