संवाददाता
लखनऊ: राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण भोजवाल आजाद ने प्रेस रिलीज जारी कर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वह पिछड़े वर्ग को लुभाने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया है, मंत्रिमंडल में अति पिछड़े वर्ग को जगह नहीं दी गई है जबकि आज राजनीति में सबसे दबे कुचले अति पिछड़े वर्ग के व्यक्ति ही आते हैं। उत्तर प्रदेश में अति पिछड़े वर्ग में भुर्जी /भोजवालजाति की लगभग 3 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद सरकार द्वारा उपेक्षा का शिकार बने हुए हैं देश एवं प्रदेश के मुखिया देश की जनता को आश्वासन देते हैं कि प्रत्येक अति पिछड़े नागरिक को हक अधिकार देने का काम मेरी सरकार कर रही है। हालांकि देश एवं प्रदेश की पंचायत में भुर्जी भोजवाल समाज का कोई भी प्रतिनिधि नहीं चुना गया है जबकि भुर्जी समाज देश के लगभग 20 राज्यों में प्रमुखता एवं संख्या बल के साथ निवास करते हैं परंतु देश के किसी भी राज्य में भुर्जी भोजवाल समाज का कोई भी प्रतिनिधि नहीं है। हाल ही में राज्यसभा चुनाव विधान परिषद एवं मंत्रिमंडल के विस्तार में भी भुर्जी भोजवाल समाज को कोई जगह नहीं दी गई, ऐसा छलावा भुर्जी भोजवाल समाज के साथ आखिर कब तक होता रहेगा। आजादी के 75 वर्षों के बाद भी आज तक इस समाज के किसी व्यक्ति को ना तो लोकसभा और ना ही विधानसभा का टिकट दिया गया है। संख्या बल में उत्तर प्रदेश में ये लगभग एक करोड़ और देश में 3 करोड़ की आबादी होने के बावजूद भी इनकी हर बड़ी पार्टियां एवं सरकार अनदेखा करती चली आ रही हैं। राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी उत्तर प्रदेश के एक करोड़ भुर्जी समाज तथा अति दलित, अति अल्पसंख्यक के लगभग 5 करोड़ लोगो के हित एवं राजनीतिक उत्थान के लिए कटिबंध है। आगामी लोकसभा चुनाव में अगर अति पिछड़ी, अति दलित व अति अल्पसंख्यक समाज को किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया तो राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी इनके समाज के व्यक्तियों को लोकसभा का टिकट देकर इस समाज को राजनीति की मुख्य धारा में लाने का काम करेगी।
0 Comments