...
संवाददाता। लखनऊ
निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार डॉ संजय कुमार निषाद ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेट की, संजय निषाद ने प्रधानमंत्री को केंद्र सरकार द्वारा बजट में मछुआ समुदाय के लिए ढाई हज़ार करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है।संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा का लाभ सीधे तौर पर ग़रीब मछुआ कल्याण के लिए लाभदायक हो रहा है।मछुआ समाज के उत्थान के लिए जो सपने निषाद पार्टी ने देखे हैं उसके प्रधानमंत्री साकार करने के लिए कटिबद्ध हैं।संजय निषाद ने अपने छोटे सुपुत्र और चौरीचौरा से विधायक ई० सरवन निषाद के शुभ विवाह का भी निमंत्रण प्रधानमंत्री को दिया है। इस अवसर पर सांसद संतकबीरनगर, ई० प्रवीण निषाद भी मौजूद रहे।
0 Comments