Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजन मंत्री नरेंद्र कश्यप ने डॉ० शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण




-दिव्यांगजन छात्र व छात्राओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाय

-मंत्री नरेंद्र कश्यप की उपस्थिति में प्रो हिमांशु शेखर झा ने डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया

संवाददाता। लखनऊ 
प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरुवार को डॉ० शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विश्विद्यालय में दिव्यांगजनो को दी जा रहीं सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने विश्विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र व छात्राओं से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। 

दिव्यांगजन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजन छात्र व छात्राओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में दिव्यांगजन के लिए प्रदेश सरकार दी जा रहीं सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजन विश्विद्यालय में प्रवेश लेकर अपने भविष्य को बेहतर कर सके। 

 मंत्री नरेंद्र कश्यप की उपस्थिति में प्रो हिमांशु शेखर झा ने डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और विश्वविद्यालय के सामान्य परिषद के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रो हिमांशु शेखर झा को डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय,लखनऊ का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। प्रो हिमांशु शेखर झा डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के वरिष्ठतम आचार्य हैं और समाजशास्त्र व समाजविज्ञान विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष के साथ ही कला एवं संगीत संकाय के सं स्थापक अधिष्ठाता रह चुके हैं। वे विश्वविद्यालय के आई. क्यू. ए. सी.( आंतरिक गुणवत्ता एवं सुनिश्चियन प्रकोष्ठ ) के निदेशक भी रह चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments