Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"तू न मिली" गाना का प्रोमो लॉन्च मोहरा-वी प्रोडक्शन के बैनर तले प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन

...
 संवाददाता 
 लखनऊ। दिल्ली के प्रसिद्ध सिंगर विक्की शर्मा द्वारा "तू न मिली" नया गीत एलबम का प्रोमो लॉन्च किया गया। 10/02/2024 को "तू न मिली" गीत को लॉन्च किये जाने के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। यह गीत लव ट्रैन्गल पर आधारित है जिसमे सिंगर, राइटर, ऍक्टर विक्की शर्मा की मुख्य तौर पर उपस्थित हैं। एवं सहपाठी अंकिता दवे हैं । गीत की शूटिंग लवली प्रोफेश्नल युनिवर्सिटी जालंधर पंजाब में हुआ है। इस दौरान सभी प्रमुख समाचार चैनलों की प्रेसवार्ता में उपस्थित रही। प्रेसवार्ता का आयोजन मोहरा-वी प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया " आयोजन के दौरान अमित श्रीवास्तव, मयंक गुप्ता, ज्योतिष सनी, आशुतोष, राजू माली, अनीकेत आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments