...
संवाददाता। लखनऊ
गरीबों एवं असहायों के कल्याण का पर्याय बन चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मिधानी के संयुक्त प्रयास द्वारा द्वारा चिनहट स्थित रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा हजारों की संख्या में गरीबए असहायों एवं लाचार व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जाॅच एवं दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के युवा नेता श्री नीरज सिंह जी ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ की ही नही बल्कि पूरे भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्था है जो संकट के समय चाहे वह कोविड काल में जरूरतमंद लोगो राषन उपलब्ध कराना हो या फिर पूरे लखनऊ को सैनीटाईजरए मास्क सहित मोबिलाइजर मषीन एवं कोविड किट देने का काम रहा हो या शिक्षा के क्षेत्र में किसी गरीब की विद्यार्थियों की सहायता करनी हों या फिर अस्पताल में भर्ती मरीजों को खून की उपलब्धता करानी हो ट्रस्ट ने 24 घंटों की सेवा के साथ जरूरतमंदो के साथ खडी रही है। इसी क्रम में उपस्थित बी0के0टी0 से विघायक योगेश शुक्ला जी ने कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों के आंसू पोछने का काम कर रही है। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट से अन्य संस्थाओं को सीख लेनी चाहिए।
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक राजीव मिश्रा जी ने बताया कि स्वास्थ्य षिविर में लगभग 1300 से अधिक रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराकर दवाईया प्राप्त की। स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ट्राई साइकिल, बैसाखी महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड एवं जरूरतमंदों को पैथोलॉजी ई0सी0जी0] ब्लड टेस्ट एवं शुगर जैसी जाचो की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इतना ही नही ठंड से कांपती जनता को कम्बल का वितरण किया गया।
0 Comments