Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उरी सर्जिकल स्ट्राइक के महानायक लेफ्टिनेंट जनरल श्रीमान आर. आर. निंभोरकर ने किए इस्कॉन मंदिर में दर्शन

...
 संवाददाता 
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ सिटी,अंसल एपीआई लखनऊ में आज 2016 को उरी सर्जिकल स्ट्राइक के महानायक एवं शूरवीर लेफ्टिनेंट जनरल श्रीमान आर आर निंभोरकर ने आज लखनऊ शहर आगमन पर श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मंदिर,(इस्कॉन मंदिर) में सपरिवार पधारकर भगवान के दर्शन किए उनका स्वागत मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी के शहर से बाहर होने के कारण उपाध्यक्ष दीन दयाल कृष्ण प्रभु एवं पी.आर.ओ. देव रक्षक प्रभु जी ने किया, एवम उनसे आगे भी मंदिर आते रहने का निवेदन भी किया।

लेफ्टिनेंट जनरल श्रीमान आर आर निंभोरकर के ही नेतृत्व में ही उरी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था,इन्हीं के नेतृत्व में ही दुश्मन की सीमा में घुस कर बगैर किसी क्षति के ही 3 सर्जिकल स्ट्राइक करके कई दुश्मनों को अपनी बहादुरी एवं चतुराई से दुश्मनों को मार गिराया एवं देश का गौरव बढ़ाया एवं उनकी बहादुरी एवं शौर्य के कारण ही भारत सरकार ने उनको कई पदकों से कई बार सम्मानित भी किया है।

Post a Comment

0 Comments