...
संवाददाता
लखनऊ। सांसद एवं केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से विभिन्न वार्डों में लगाए जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत आज पश्चिम विधानसभा के बसंत कुंज बालागंज वार्ड मंडल चार में शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने फीटा काट कर किया। महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह, सांसद कार्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ राघवेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डा. कैलाश नारायन सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज के सौजन्य से आयोजित किया जिसमे निःशुल्क परामर्श, दैनिक दवाइयों का वितरण, ब्लड प्रेशर, शूगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर 406 लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ दिया गया । शिविर में बीमारी और आपातकालीन स्थिति से बचाव और प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी गई।
उक्त अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, पूर्व पार्षद पंकज पटेल, कमलेश कुमार देवी पटेल पार्षद, चंद्र प्रकाश अवस्थी, आकाश बाजपेई, विमल चौधरी, अनु तिवारी जयप्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए मरीज उपस्थित रहे।
0 Comments