...
संवाददाता
लखनऊ। 36वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज श्री सुधीर एस हलवासिया (ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष) सम्मानित अतिथि थे। श्री सुधीर एस हलवासिया और डॉ. जी.एम जिमी आर जगतियानी (तायक्वोंडो के संस्थापक और जनक) ने आज खिलाड़ियों के ऊर्जावान प्रदर्शन की सराहना की और विजेताओं को पदक भी प्रदान किए।
चैंपियनशिप के दौरान तकनीकी चेयरमैन - ग्रैंडमास्टर पीटर जगतियानी, राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज वर्मा और चेयरमैन प्रचार विंग- ग्रैंड मास्टर गौरव सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
परिणाम :
कैडेट पुरुष -
33 किग्रा से कम (इमैनुअल विलियम, गोंडा - स्वर्ण, स्पर्श पटेल, लखनऊ - रजत)
(कौस्तुभ मणि पांडे, लखनऊ - कांस्य, ऋषभ सोनी, लखनऊ - कांस्य)
41 किलो से कम
(प्रतीक शुक्ला, गोंडा- गोल्ड, यश वर्धन सिंह, लखनऊ- सिल्वर)
49 किग्रा से कम
(आयुष कश्यप, औरैया - गोल्ड)
57 किग्रा से कम
(मयंक सिंह, औरैया - गोल्ड)
59 किग्रा से कम
(अर्पित सक्सेना, औरैया - गोल्ड)
65 किलो से कम
(उज्ज्वल सिंह उपाध्याय, लखनऊ-स्वर्ण)
महिला कैडेट
47 किग्रा से कम
(शिवानी, वाराणसी - स्वर्ण, इशिता गौतम, औरैया - रजत)।
0 Comments