Hot Posts

केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

...
संवाददाता। लखनऊ 
 केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में अत्यंत उत्साह के साथ स्वाधीनता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ' परीक्षा पे चर्चा ' के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालय और लखनऊ शहर के 13 विद्यालयों से लगभग 100 बच्चों ने सहभागिता दिखाई। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पुस्तक एग्जाम वारियर्स में दिए गए मंत्र पर आधारित था।प्रतिभागियों को कुछ विषय दिए गए थे जिसमें चंद्रयान 3 , विकसित भारत , भारत के खेल सफलता, नेता जी और मंत्र प्रमुख थें।प्रथम पांच स्थानों में निशांत मिश्रा , पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर शिफ्ट 1, तान्या सिंह,ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल , स्वीटी गौतम ,जवाहर नवोदय विद्यालय ,राबिया रहमत ,पीएम श्री केवी गोमती नगर शिफ्ट 1 और शिवानी चौरसिया जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ शामिल रहे ।विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं एग्जाम वारियर्स पुस्तक वितरित की गई। अंत में विद्यालय प्रमुख प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के साथ उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में श्रीमती संगीता सक्सेना (उप्राचार्य), श्रीमती सुषमा यादव, श्री संदीप सिंह , शिवानी जायसवाल इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments