इस्कॉन दिल्ली से चली श्रीराम पदयात्रा का अंसल लखनऊ मे पुष्प वर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत
...
संवाददाता। लखनऊ
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा इंद्रप्रस्थ दिल्ली से अयोध्या तक श्रीराम पदयात्रा निकाली जा रही है, जिसका विधिवत पूजन-अर्चन एवं नारियल फोड़ कर केंद्रीय मंत्री श्रीयुत अश्विनी चौबे एवं मीनाक्षी लेखी द्वारा 10 दिसम्बर 2023 को दिल्ली से रवाना किया गया, जिसमे पद यात्री लगभग 500 किमीo की पदयात्रा करके विभिन्न शहरों से होते हुए लखनऊ पहुंचे।
दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के प्रथम दिवस दिनांक:11-1-2024 दिन गुरुवार को लखनऊ में श्रीराम पदयात्रा का भव्य स्वागत इस्कॉन मन्दिर लखनऊ के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी जी एवं इस्कॉन भक्त वृंद द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए किया गया ।
11-01-2024 को श्रीराम पदयात्रा सुशांत गोल्फ सिटी, अंसल, लखनऊ के चंद्रा पैनोरमा अपार्टमेंट मे सायं 4:00 बजे, सेलिब्रिटी गार्डेन मे सायं 6:00 बजे, सेलिब्रिटी ग्रीन्स मे सायं 7:00 बजे तथा क्रिस्टल पैराडाइज मे सायं 8:00 बजे भ्रमण किया गया, जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत वहां के निवासियों, लखनऊ एवं आस-पास से आये भक्तों ने पुष्प वर्षा करते हुए किया गया l इस्कॉन भक्त वृंद द्वारा उत्साहपूर्वक कीर्तन एवं नृत्य करते हुए यात्रा मे आये भक्तों कों उल्लास एवं आनंद से भर दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के यशश्वी उपमुख्यमंत्री श्रीयुत बृजेश पाठक जी के द्वारा श्रीराम पद यात्रा के लखनऊ प्रवास मे विधिवत पूजन-अर्चन किया और भ्रमण मे उपस्थित होकर पदयात्रियों का उत्साहवर्धन किया
अंत में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने उपस्थित पत्रकारों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
0 Comments