Hot Posts

6/recent/ticker-posts

...
 संवाददाता 
लखनऊ। शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाइटी की ओर से उ०प्र० दिवस 2024 के अंतरगत भजन, लोक गायन, व एकल नाटय प्रस्तुति माँ का दर्द नाटक मवैया पार्क लखनऊ में वृहद आयोजन सोमवार 29 व 30 जनवरी 2024 को किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा।
संस्था की संयोजिका, सचिव, निर्देशक, समाजसेविका, व अभिनेत्री विजय लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर जो हमारी पहचान है अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अपनी माटी अपने देश से जोड़ कर रखने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहने से हम अपनी संस्कृति को जीवंत और यथाशील बनाते है जो हमारा गर्व और हमारी पहचान को दर्शाता है।
संस्था नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्षा व समाजसेविका नीशू त्यागी ने बताया कि उ०प्र० दिवस 2024 के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे कला संस्कृति समाजसेवा पत्रकारिता आदि सभी विधा से जुडे लोगो को सम्मानित किया जाएगाI प्रोफेसनल कोरियोग्राफर व अभिनेत्त्री मधु सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा एकल अभिनय कर मां के अथाह प्रेम और समर्पण को दर्शाने हेतु नाटय प्रस्तुति नाटक माँ का दर्द का मंचन भी किया जा रहा है जिसका निर्देशन संयोजिका व सचिव विजय लक्ष्मी के द्वारा किया गया हैI

Post a Comment

0 Comments