Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मंडलीय युवा सम्मेलन में पुरानी पेंशन का छाया रहा मुद्दा


संवाददाता
लखनऊ। चारबाग स्थित यूरोपियन क्लब में कारखाना मंडलीय युवा सम्मेलन का आयोजन कारखाना मंडल मंत्री कॉमरेड अनूप बाजपेई के नेतृत्व एवं किशन पहलवान (मंडल अध्यक्ष) की अध्यक्षता में अत्यन्त भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मजदूरों के प्रेरणा पुंज, AIRF/NRMU के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ओपसी विश् द्वारा भरत नाट्‌यम पर आधारित मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। इसके बाद मुख्य अतिथि को शिवगोपाल मिश्र का मंडलीय पुरूष समिति, मंडलीय महिला समिति तथा समस्त ब्रांचों के मुवा संघों के द्वारा शाल, बुके, मोमेंटो आदि भेटकर, टीका लगाकर एवं पगड़ी साथ विशाल माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम मे तमाम प्रस्तुतियां हुई जिसने सवारी डिब्बा कारखाना की तरफ से सहायक मंडल इरा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच IRTSA जोनल सेक्रेटरी अखिलेश श्रीवास्तव नेतृत्व में टीम IRTSA ने भव्य एवं विशाल माला से महामंत्री की स्वागत कियाl
 कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के समस्त कारखानों से आए युवाओं ने बढचढ़ कर प्रतिभाग कियाl

Post a Comment

0 Comments