...
संवाददाता। लखनऊ
लखनऊ। "बच्चों को राष्ट्रीय उत्सवों में सहभागिता के लिए प्रेरित करें" यह उद्गार मुख्य अतिथि सम्भागीय वन अधिकारी रवि कुमार सिंह ने नेहरू एंक्लेव में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जब भारत 2047 में शताब्दी मना रहा होगा, तब इन्हीं बच्चों की ही मुख्य भूमिका होगी।
नेहरू एंक्लेव, गोमतीनगर के निवासियों ने डॉ अंजू वार्ष्णेय के नेतृत्व में 75वें गणतंत्र दिवस को श्रीराम पार्क में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा तथा दिवाकर खरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डायरेक्टर, लोक भवन शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि कुमार सिंह के साथ एक पहल मुस्कराहट की की अध्यक्ष डॉ. अंजू वार्ष्णेय, सी.ए. अरविंद कुमार गुप्ता, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा व अन्य ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में नेहरू एंक्लेव के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा ओज कवि मुकेशानंद, मधु रावत, राजेश कुमार, रवि शंकर श्रीवास्तव, आर. के. सिंह, के. के. राजपूत, डॉ. शशिन गुप्ता, के. एस. मिश्रा, रेखा शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments