Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी महोत्सव मे दूर दराज से आए हुए सभी दुकानदारों को मुख्यमंत्री की तरफ से बधाई– दानिश आजाद



 

-दुकानदारों की खुशाली हमारी प्राथमिकता— विनोद कुमार सिंह

-महोत्सव में आने वाले सभी लोगों का हृदय से स्वागत— एन. बी.सिंह
...
लखनऊ। संवाददाता
यूपी महोत्सव में मानो ऐसा लग रहा है की एक से बढ़कर एक कवि अपने कविता पाठ से पूरे मंच को कवि में बना देंगे। काव्य धारा मंच द्वारा आयोजित युवा कवि सम्मेलन जिसके संस्थापक कवि विष्णु दुबे अमित के नेतृत्व में जिसका आयोजन सीमा गुप्ता सांस्कृतिक सचिव, सहसंयोजक काव्य धारा मंच लखनऊ, और कविता पाठ के संचालक कुमार द्विवेदी थे। प्रमुख रूप से निखिलेश कुमार मालवीय, अटल नारायण, मनीष पांडे, अरमान मंसूरी, आकाश प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनीष पांडे की कविता अपनी क्षमता से ज्यादा औकात लगा कर बैठे हैं, अरमान मंसूरी की कविता तंग करता था अक्सर तुझे इसलिए, सत्येंद्र सिंह की कविता हमने कितनों की गद्दारी अच्छी है उपस्थित लोगों ने खूब पसंद की।

सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउंड निकट केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में चल रहे 16 में यूपी महोत्सव में प्रगतिशील मानव कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गागर में सागर झरने का आयोजन किया गया जिसका संचालन अंतर्राष्ट्रीय खाती प्राप्त कवित्री राधा बिष्ट ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कई पुस्तकों की लेखिका एवं प्रतिष्ठित कवित्री समाजसेविका डॉक्टर समिति करुणा पांडे जी एवं समारोह अध्यक्ष आचार्य ओम निराला जी थे अति विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी नंदन सिंह, भगवान सिंह भारी संख्या में अतिथि एवं साहित्य के लेखक एवं उपस्थित नव वर्ष के आगाज साहित्य के धारा प्रवाहित कर दी प्रमुख साहित्यकार सरोज सिंह, डॉक्टर पारस श्रीवास्तव, इंजीनियर सूर्यनाथ शर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, श्रुति, पायल, भारती, विष्णु सिंह, रिहाना हुडा, बीपी जायसवाल, डॉक्टर सुरभि सिंह, डॉ शवेता श्रीवास्तव, श्रीमती ओम सिंह, डॉ अनीता श्रीवास्तव, प्रोफेसर उषा बाजपेई, श्रुति प्रतिभा श्रीवास्तव, समिति ऋषि श्रीवास्तव, श्रुति, अनुपम श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, डॉक्टर जहां आर गुल शरद मल्होत्रा प्रतिभा गुप्ता पूरन सिंह डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव सैयद गुलाम वसंत गुप्ता ऊंट पटांग लखनऊ कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया

यूपी महोत्सव की ग्यारहवीं संध्या के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सभी स्टॉल धारकों तथा प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट को बहुत बहुत बधाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि महोत्सव की भव्यता और स्टॉल धारकों का उत्साह देख कर उन्हें लगता है कि पूरे महोत्सव का भ्रमण करना पड़ेगा। मुख्य अतिथि के साथ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एन. बी.सिंह, अतुल मिश्रा, सभासद राघव राम तिवारी, सभासद मान सिंह सहित लोगों ने महोत्सव का भ्रमण किया और स्टॉल धारकों का उत्साह बढ़ाया।

यूपी महोत्सव के संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज नव कला अकादमी के माध्यम से हरी स्तोत्रम तथा श्री रामचंद्र स्तुति आप बहुत ही रोचक अंदाज में वैशुनी मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी गई वही अर्धनारीश की प्रस्तुति चित्रा सिंह प्रशस्थित खाद विभाग द्वारा की गई 


महोत्सव में आज आकर्षण ‘द्रोपदी चीर हरण’ प्रस्तुति रही। कलाकारों ने पूरे विषय को जीवंत कर दिया। वैष्णवी मिश्रा, अशीना, विक्रम ने भाग लिया।

लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों द्वारा डांस परफॉर्मेंस किया गया जिसमें अनुष्का, आरव चौरसिया, अर्जित और आराध्या ने भाग लिया। पूर्वी सिंह ने डोला डोला और गिरीश मिश्र ने मुकाबला मुकाबला पर बेहतरीन परफॉर्मेस दिया।

यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और एन. बी. सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा महोत्सव में प्रिया पाल ने सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मान्तिन किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सक्सेना ने किया।

Post a Comment

0 Comments