इस्कॉन दिल्ली से चली श्रीराम पदयात्रा के स्वागत हेतु गोमतीनगर मे उमड़ा भक्तों का सैलाब
...
संवाददाता।लखनऊ
इस्कॉन द्वारा इंद्रप्रस्थ दिल्ली से अयोध्या तक निकाली जा रही श्रीराम पदयात्रा के दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के द्वितीय दिवस : 12-01-2024 दिन शुक्रवार को लखनऊ में श्रीराम पदयात्रा का भव्य स्वागत इस्कॉन मन्दिर लखनऊ के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी जी एवं इस्कॉन भक्त वृंद द्वारा गोमतीनगर में पुष्प वर्षा, हरिनाम संकीर्तन एवं नृत्य करते हुए किया गया l
आज: 12-01-2024 को श्रीराम पदयात्रा का प्रमुख कार्यक्रम सहारा प्लाजा, पत्रकारपुरम, गोमतीनगर मे हुआ, जहाँ भक्तों ने पुष्प वर्षा, संकीर्तन एवं नृत्य से उपस्थित भक्तो कों आंनद वर्षा मे सराबोर कर दिया।
श्रीराम पदयात्रा मे उपस्थित भक्तो कों सुन्दर स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया।
दायशंकर सिंह, परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज द्वितीय दिवस श्रीराम पद यात्रा के लखनऊ प्रवास मे विधिवत पूजन-अर्चन किया और भ्रमण मे उपस्थित होकर पदयात्रियों का उत्साहवर्धन किया।
अंत में मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने उपस्थित पत्रकारों को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और लखनऊ वासियों से निवेदन किया कि आप सब भी अपने घरों मे 22 जनवरी 2024 कों श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपावली मनाएं, अपने घरों कों दीपों से सजायें, रंगोली बनाये एवं आतिशबाजी छुड़ाएं।
0 Comments