...
संवाददाता। लखनऊ
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की स्वयंसेविका और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की छात्रा अविष्का श्रीवास्तव गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ दिल्ली में होने वाली परेड में शामिल होंगी। इस वर्ष कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड की थीम मिशन शक्ति है, इस बार महिला स्वयंसेविका ही कर्तव्य पथ पर परेड करते हुए दिखेंगी।इस परेड में देश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को ही मौका मिला है।अविष्का के चयन पर विश्वविद्यालय परिवार में ख़ुशी है। अविष्का को प्रधानमंत्री आवास और राष्ट्रपति आवास पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा।इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने अविष्का की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। कुलसचिव डॉ.अश्विनी सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुणा नें छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष जताया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। समन्वयक डॉ.पवन कुमार चौरसिया ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के बच्चे दिन प्रतिदिन नए नए आयाम गढ़ रहें है। विवि का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा कर रहें हैं।अविष्का को देश से जुड़े विभिन्न आयामों को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा।अविष्का ने संवाद में कहा कि विवि और एनएसएस इकाई के माध्यम से यहाँ तक पहुँचने में कामयाब हुई हूं। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा खुश मेरे माता-पिता हैं।
0 Comments