...
संवाददाता
लखनऊ। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए महीना व डी ए और पति पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर देश भर में संघर्ष कर रही है। दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे अनशन को श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव के आश्वासन के बाद स्थगित रखा गया है पर अभी तक कोई घोषणा न होने और इस संबंध में ईपीएफओ की उदासीनता को देखते हुए सरकार पर दबाव बनाने के लिए देश भर के ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ में गोमती नगर स्थित ईपीएफओ कार्यालय पर पेंशनरों ने सभा कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नवीन कनौजिया को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।
कड़ाके की ठंड के बावजूद रोडवेज, आवश्यक वस्तु निगम, पीसीएफ एच ए एल ,अपट्रान ,आईटीआई सीड कॉरपोरेशन, एग्रो आदि विभिन्न संस्थाओं के पेंशनर बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हुए। पेंशनरों की सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी, राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर ,पीके श्रीवास्तव, आरपी सिंह,उमाकांत सिंह, राजेश तिवारी, दिलीप पांडे,आर एन द्विवेदी ,अशोक वाजपेई सुभाष चौबे,राजेश द्विवेदी आर पी सिंह, गीता वर्मा,सुनीता सोनकर,नासिर खान, पी सी कुरील,हरिश्चंद्र त्रिपाठी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों श्रम मंत्री ने आश्वासन देकर जंतर मंतर पर अनशन तो स्थगित कर दिया पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है,जिससे पेंशनरों को स्थगित अनशन पुनः शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।अतः 26 जनवरी से पूर्व न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की घोषणा की जाए वरना 30 जनवरी से जंतर मंतर पर अनशन पुनः शुरू कर दिया जाएगा जो की मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा
0 Comments