...
संवाददाता
श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर प्रत्येक ग्राम/बस्ती आदि स्थानो के लिए पर गठित टोलिया घर-घर पूजित अक्षत श्रीराम मन्दिर व पत्रक लेकर आमंत्रण दे रही है।प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत की कलश यात्राए भी निकाली जा रही है।अभियान के आज 14वे दिन दरियाबाद नगर मे पूजित अक्षत कलश यात्रा शीतला माता मन्दिर से दशहरा मैदान तक निकाली गयी।इस कलश यात्रा मे जय श्रीराम के घोष के साथ मातृशक्ति,युवा व बुजुर्ग सभी वर्गो व जिला प्रचारक देवेन्द्र जिला कार्यवाह वेद प्रकाश त्रिवेदी,जिला प्रचार प्रमुख पवन कुमार मिश्र प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा,टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता आदि सैकडों रामभक्त सम्मिलित हुए।
0 Comments