...
संवाददाता
लखनऊ। 14 जनवरी-2024 को महानगर रामलीला मैदान में दस (10) द्विवसीय उत्तराखण्ड का “पौराणिक,ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पर्व उत्तरायणी कौथिंग-2024”(14 से 23 जनवरी तक) का हुआ भव्य आगाज।
उत्तरायणी कौथिंग-2024 लखनऊ में उत्तरायणी कौथिंग का शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ, शोभा यात्रा में सर्वप्रथम भगवान श्रीरामचन्द्र जी का रथ बाबा बागनाथ की झांकी नन्दा राजजात यात्रा महन्त दिव्यागिरी का रथ ,औली पर्यटन स्थल की झांकी पूणागिरि की झांकी, जगनाथ मन्दिर की झांकी,ग्वेल देवता का मन्दिर की झांकी,यमुनोत्री एवं गंगोत्री की झांकी,कैची धाम कैलाश मानसरोवर की झांकी, बद्रीनाथ व केदारनाथ की झांकी,धारी देवी ,हाटकालिका मंन्दिरां की झांकी, व गढवाली कुमावंनी,जौनसारी, व भारतीय भूतपूर्व सैनिको का दल व उत्तराखण्ड का छोलिया कलाकरो का दल शोभा यात्रा में शामिल रहें। इसके अलावा लखनऊ के कल्याणपुर, ,गोमतीगर, सरोजनीनगर,सीतापुर रोड, तेलीबाग व अन्य क्षेत्रों से आये सांस्कृतिक दलो के साथ अपराह्न 2 बजे महानगर रामलीला मैदान से में विभिन्न जगहों की झांकी एकत्रित हुई , ततः पश्चात वहां से तेहरी भोज के पश्चात शोभा यात्रा लखनऊ की महापौर सुषमा खकवांल के साथ पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल ,संयोजक के एन चन्दोला, अध्यक्ष गणेष चन्द जोषी ,महासचिव महेन्द्र सिह रावत ,संरक्षक,प्रो. आर सी पंत, एन के उपाध्याय, लाबीर सिह बिष्ट, डी डी नरियाल,उपाध्यक्ष मोहन सिह मोना, सुमन सिह रावत, ने सामुहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया,जसमें सबसे आगे भगवान बागनाथ जी मन्दिर ज्योति का कलश जो कि उत्तराखण्ड से लायी गयी है उसके बाद ,महंत दिव्यागिरि का रथ, पुरूहितों का रथ , उत्तराखण्ड का प्रसिद्व छोलिया दल, सैनिको का रथ ,उसके बाद श्री राम दरबार की झांकी जोकि तेलीबाग रामलीला समिमि द्वारा तैयार किया गया है , गढवाल की पारंम्परिक वेष भूषा की झांकी, कुमाऊ की वेषभूषा की झांकी, उत्तराखंड की शौका संस्कृति झांकी, कल्याणपुर का दल, जोहार संस्कृति का दल इसी क्रम में ,नन्दा राजजात यात्रा की झांकी ,, सहित पूरे लखनऊ से विभिन्न क्षेत्रो के गणमान्यजन व जनसमुदाय के साथ गोल मार्केट चौराहा होते हुए निशातगंज, बादहनगर ,खाटू श्याम मन्दिर होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुॅची शोभा यात्रा को स्थल तक पहुॅचने में 4 घंटें का समय लगा, यह जानकारी मीडिया प्रभारी हेमंत सिह गडिया ने दी।
शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद धार्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पं0 नारायण दत्त पाठक व अन्य पुरोहितो द्वारा मंत्रोचारण के बीच यात्रा का स्वागत किया।
तत्पश्चात एल.डी.ए. कालोनी से आये मातृ शक्ति द्वारा मंगल गीत गाया गयां।
सांयकालीन सत्र - का उद्वघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिह व विषिष्ठ अतिथि राज्य सभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमत्री दिनेष शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वालित कर किया, अतिथि का स्वागत मुख्य संयोजक टी एस मनराल ,संयोजक के एन चन्दोला, अध्यक्ष गणेष चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर किया।
इस अवसर पर उत्तरायणी कौथिग- 2024 का पर्वत गौरव सम्मान वरिष्ठ रंगकर्मी व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित ललित सिह पोखरिया को दिया गया।
इस अवसर पर लखनऊ महापौर सुषमा खरकवाल , भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी महामंत्री त्रिलोक सिह अधिकारी, पार्षद उमेष सनवाल, पूर्व पार्षद नरेन्द्र देवडी, उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी को उत्तरायणी की शुभकामनाऐं देते हुऐ कहा कि अपने संस्कृति व कल्चर के बारे में अपने बच्चों को कैसे षिक्षा देनी है तो पर्वतीय महापरिषद सें सीखें उन्होने कहा कि मै भी आप ही के परिवार का हूॅ क्योकि मेरी बहु भी उत्तराखण्ड की है और जब उत्तराखण्ड राज्य बना तब भी में उत्तर प्रदेष का मुख्यमंत्री था तब दोनो राज्य एक थे।
इस उत्तराखण्ड में धामी व उत्तर प्रदेष में मुख्य मंत्री योगी जी है। जो दोनो राज्य के पेडिग मामले निपटा रहे है दोनो अच्छे कार्य कर रहे है।
मै हमेंषा से पर्वतीय समाज के साथ रहा हॅे और आगे भी रहूॅगा मै विश्वास दिलाता हूॅ मै पर्वतीय समाज के परिवार से जुडा हॅू , और जब भी मेरी जरूरत पडेगी मै उपस्थित रहूगां।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ...
उत्तरायणी कौथिंग-आज पर्वतीय महापरिषद के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति आयोजित की गयी।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में जबरदस्त भी़ड़ उमड पडी जिससे लगता है कि लोग उत्तरायणी कौथिग का बेसबरी से इन्तजार था, पूरे कार्यक्रम के मैदान में चारों ओर सी सी टीवी कैमरे से लैस किया गया है पूरे परिरक्षा व्यवस्था पूरे परिसर में है स्टाल्स कमेंटी ने सारे स्टालों की आईडी आने वाले दर्षकों को कार्यक्रम स्थल से आने- जाने हेतु आडी प्रूफ अन्य जानकारी पहले से अपने पास रखी है।
स्टाल प्रभारी रविन्द सिह ने बताया कि कौथिग में विभिन्न खाद्यय पदार्थो के स्टालस जैसे उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्व बाल मिठाई,बुरास,संतरे,माल्टे का जूस के अलावा मडुवे का आटा, गहत दाल जोकि कई बिमारियों का रामबाण दवा है झवरा ,सोयाबीन,काले भटट,तोर,राई की दाल,जखिया,नीबू,मूली,गडेरी,पहाडी नमक, आटे के बिस्कुटस, दांलें तांबे ,पीतल व उत्तराखण्ड से आये कारीगर के हाथ के बने लोहे के वर्तन, जडी-बुटी, ड्राई फूटस कश्मीरी चाय,अमेकिन भुटटा के अलावा ऊनी कपडोंके स्टालस,हस्त शिल्प,अचार,पापड और सी डी बी “एसएमई“ के 35 स्टाल्स कौथिग में 160 से अधिक स्टाल्स लगाये गये है
इस अवसर पर महापरिषद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी संरक्षक डां. आर सी पंत,एन के डी.डी नरियाल, ,के.एन पाण्डेय, गोविन्द पाठक, गंगा भटट, ,सुमन मनराल, मंन्जु शर्मा के एन पाठक, षंकर पाण्डेय, एच सी ओली, डा0 भीम सिह नेगी,पुष्कर नयाल,महेन्द्र पंत, गणेष जोशी, राजेष भटट, ,आनन्द सिह भण्डारी,ख्याली सिह कडाकोटी, गोविन्द बोरा, भुवन पाण्डेय, हरीष काण्डपाल, पुष्कर नयाल, शंकर पाण्डेय,जितेन्द्र उपाध्याय, बसंत भटट, बी बी चन्दोला, गोपाल गौलाकोटी, सुनील किमोटी, पुष्कर नयाल, प्रषांत भण्डारी ,दीपक चिलकोटी, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कल 15.01.2023 को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम
15 जनवरी सेना दिवस के अवसर पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप थारू सांस्कृतिक उत्थान समिति खटीमा दल नायक बंटी राणा की सैन्य धमाकेदार प्रस्तुतियां होगी।
0 Comments