...
संवाददाता
लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की लखनऊ में बस स्टेशन पर संपन्न गेट मीटिंग को प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि 14 दिसंबर को श्रम मंत्रीके आश्वासन के बाद दिल्ली में पेंशनरों नेअपना अनशन स्थगित किया था परंतु अभी तक सरकार ने पेंशन बढ़ोतरी की कोई घोषणा नहीं की है इसलिए पेंशनरों में रोष व्याप्त है।31 जनवरी से देशभर के पेंशनर जंतर मंतर पर प्रांतवार फिर से अनशन करेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश के पेंशनर 1 फरवरी को अनशन पर बैठेंगे और सरकार पर दबाव बनाएंगे कि उनकी मांगे तुरंत मानी जाए ।
प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर ने कहा कि केंद्र सरकार के आगामी बजट में न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी हेतु प्रावधान किया जाए वरना अबकी पेंशनर अपना अनशन जारी रखेंगे।सभा में पेंशनरों को संगठित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1 फरवरी को दिल्ली पहुंचने की अपील की गई।
0 Comments