Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वंचित से चर्चित फाउंडेशन"द्वारा "इनोवेटिव फ़ूड ड्राइव" के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी"75 दिवसीय चाय सेवा अमृत सेवा"का सफल संचालन किया जा रहा है

...
 संवाददाता  
  लखनऊ।"वंचित से चर्चित फाउंडेशन" के माध्यम से प्रत्येक वर्ष 75 दिनों की चाय सेवा रात्रि भोजन अटूट लंगर सेवा चलाई जाती है 
जब तक ठण्ड है तब तक हमारे ठण्ड से ठनी रहेगी 
जैसा कि प्रत्येक वर्ष टीम इनोवेशन फॉर चेंज भीषण ठण्ड के मौसम में चाय सेवा और भोजन सेवा का प्रबंध करती है ताकि पिछड़े असहाय बेसहारा भटके हुए और फुटपाथी जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को राहत सेवा प्रदान की जा सके, इस वर्ष भी पूरी टीम ने सर्दी को आँख दिखाते हुए जोरदार शुरुआत कर दी है,
चाय सेवा ईश्वर की कृपा से 13 दिसंबर 2023 शुरू की जा चुकी है और हमारा यह संकल्प है की यह चाय सेवा निरंतर चलती रहे 
इस चाय सेवा का सफल संचालन "वंचित से चर्चित फाउंडेशन" द्वारा किया जा रहा है जिसका नेतृत्व - हर्षित सिंह ,विशाल कन्नोजिया,रोहित वर्मा,दीपक शर्मा, अभिषेक कश्यप द्वारा किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments