उत्तरायणी कौथिंग-2024 का छठे दिवस पर
ठंड के मौसम में उत्तराखण्डी संगीत ने कराया गरमी का एहसास
...
संवाददाता
लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद ,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 द्विवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिंग -2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है।
उत्तरायणी कौथिंग का प्रथम सत्र भगवान बागनाथ जी आरती के साथ हुआ ।
कौथिंग के छठे दिवस पर आज प्रथम स़त्र में 6 झोड़ा दलो आर0डी0एस0ओ शाखा कानपुर रोड बाटा गाडा धाना बोया हो रतन दा......जिसके दल नायक के डी पाण्डेय।
सरोजनी नगर शाखा ..राम सीता वन में.... मंजू नेगी दल नायक
एलडीए कानपुर रोड शाखा ..उत्तराखण्ड मेरी मात्र भूमि... दल नायक वीना रावत
श्रीरामलीला समिति तेलीबाग ..अथाई साली दरपान भिना.... दीपा ऐरी
श्रीरामलीला समिति तेलीबाग झोडा .... राजेन्द्र सिह बिष्ट ने पारम्परिक झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता की शुरूआत विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्तुत किये गये -जिसमें चित्रा काण्डपाल के नेतृत्व में गोमती नगर शाखा दृ काफल पका जेठ बेसाखा, दम्यती नेगी के नेतृत्व में गोमती नगर भरवारा चफुला भाना ग्युराला फुला फूली... संकटमोचन धाम मंदिर -ओ गंगा भागरीथी गंगा...पुष्पा नेगी के नेतृत्व में गोमती नगर राम आसरे पुरवा के नेतृत्व मे - कोषिला मेरी गाडी मा... काफल पका जेठ बेसाखा...हेमा वॉणगी के नेतृत्व में -गोमती नगर विजय खण्ड दृतिले धारों बोला जोडी झमैका लटी टुटली...षानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
कौथिग स्थल स्थल पर दर्षकों ने लेमन टी,तन्दूरी चाय, चाट बतासे व अमेकिन भूटटे का का आनन्द किया,और गरम कपडो के स्टाल्स ऊनी टोपी, मफलर,सदरी,जेकिट,साल,कम्बल सहित स्थल पर एक बडा स्टाल्स विभिन्न प्रकार के पेड-पौधों का भी लगा है जिसमें हर प्रकार के बनस्पति के पौधे उपलब्ध है।
सांयकालीन सत्र में उत्तराखण्ड भवाली से आए लोकगायक अमित बाबू गोस्वामी द्वारा गोपाल बाबू के गीतों पर गित्यार प्रतियोगिता उत्तराखण्ड के उपविजेता अल्मोडा से आये सुनील कुमार नांन स्टाप छपेली गीतों की प्रस्तुति दी , वही खटीमा से आये मेहमान कलाकर व मॉ नैना सास्कृतिक एवं जनकल्याण सेवा समिति के गायक कलाकार पुष्कर मेहर एवं दल की ष्षानदार प्रस्तुति हुडका नृत्य व छपेली नृत्य की प्रस्तुति दी। पिथौडागढ से आये कैलाष कुमार ने गढवाली व जौनसारी गीतो से दर्षको को मन मोह लिया।
इस अवसर पर कार्यालय व्यवस्थामें के एस रावत,एम एस मेहता,गोविन्द पाठक, गोपाल गैलाकोटी, पीसी पंत, गणेष जोषी, बसन्त भटट, भुवन जहॉवासी,माया भटट, चित्रा काण्डपाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ...
कल 20.01.2023 को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम
उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोक गायक इन्द्र आर्या की धमाकेदार ..प्रस्तुतियां होगी।
जिनका एक गाना आजकल पूरे हिन्दूस्तान में ही नही बल्कि विदेषो में भी धूम मचा रखी है जिसके बोल है क्रीम पाउडर घीसनि किलेनि.......
वही लोक गायक रमेश जनवाल की एकल प्रस्तुतियां।
0 Comments