राजकीय आई0टी0आई0, लखनऊ में इजराइल में भारतीय श्रमिकों को सेवायोजित किये जाने हेतु 23 जनवरी से 29 जनवरी, 2024 तक परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है
...
संवाददाता
-प्लास्टरिंग वर्क, मेसन, सेरेमिक टाइलिंग, बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा आयरन वेन्डिंग की जानकारी रखने वाले www.nsdcjobx.com पर 15 जनवरी, 2024 तक करें आवेदन
-गुरूवार को इन्टरव्यू में कम्पनी द्वारा 210 अभ्यर्थियों को दिये जॉब ऑफर
लखनऊ।
भारत सरकार एवं इसराइल सरकार के बीच हुए एम0ओ0यू0 के तहत प्लास्टरिंग वर्क, मेसन, सेरेमिक टाइलिंग, बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा आयरन वेन्डिंग के क्षेत्र में इजराइल में भारतीय श्रमिको को 01 लाख 37 हजार प्रतिमाह वेतन पर सेवायोजित किये जाने हेतु 23 जनवरी, 2024 से 29 जनवरी, 2024 तक राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारियो का निरीक्षण भारत सरकार की टीम एन0एस0डी0सी0 के अधिकारीगण सुधांशु अग्रवाल, अजय रैना, दीपक, उस्मान एवं शाहीना के द्वारा किया गया। तैयारियों की समीक्षा करने पर प्रधानाचार्य आईटीआई लखनऊ राज कुमार यादव एवं उनकी टीम को एन0एस0डी0सी0 के अधिकारियों ने प्रशंसा किया।
एन0एस0डी0सी0 के अधिकारियों ने अवगत कराया कि कोई भी अभ्यर्थी जो प्लास्टरिंग वर्क, मेसन, सेरेमिक टाइलिंग, बिल्डिंग फ्रेमवर्क तथा आयरन वेन्डिंग में जानकारी रखता हो वे 15 जनवरी, 2024 तक वेबसाइट www.nsdcjobx.com पर आवेदन कर सकते है। यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आवयश्क जानकारी करना हो तो वे राजकीय आईटीआई लखनऊ में इस कार्य में लगाये गये अनुदेशक नृपेन्द्र सिंह से उनके दूरभाष नम्बर 7619999936 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। नोडल प्रधानाचार्य एवं परीक्षा केन्द्र अधीक्षक राज कुमार यादव ने बताया कि समस्त तैयारियाँ कर ली गयी है।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को मारूति सुजुकी इण्डिया लि0 गुडगांव के एचआर मैनेजर अमित एवं विजन इण्डिया के अभिषेक, कुणाल एवं रवि के द्वारा लिये गये इन्टरव्यू में कम्पनी द्वारा 210 अभ्यर्थियों को रूपये 30000 प्रतिमाह के वेतन पर जॉब ऑफर दिया। चयनित अभ्यर्थियों को सत्यकान्त, संयुक्त निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा बधाई दी गयी।
0 Comments