...
संवाददाता
लखनऊ । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत राजकीय हाई स्कूल, जुग्गौर में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु यादव, मानवाधिकार जन सेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही यातायात सिगनलों एवं संकेतकों से परिचय कराया गया। बच्चों को हेलमेट ना लगाने तथा सीट बेल्ट ना लगाने से दुर्घटना होने की स्थिति में उन्हें व परिवार को होने वाली परेशानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने बच्चों को यातायात नियमों, सड़क चिन्ह, ड्राईविंग लाईसेंस व आई टी एम एस से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी। वाहन चलाते समय सड़कों पर लगे मार्ग संकेतों के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया। बच्चों से यातायात से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वाले बच्चों को मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 60 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या मधु यादव, ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के सुमित मिश्रा, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, आशा सिंह, शिखा दीक्षित, स्कूल की शिक्षिकाएं श्रद्धा पाण्डेय, मिली जैन, स्वाती पाठक, नम्रता श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह कनिष्ठ सहायक प्रकाश चन्द्र करनेती, कविता वर्मा सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।
0 Comments