*"उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था बचाओ" अभियान को गति देने के लिए स्काउट गाइड संस्था में विभिन्न पदों पर रह चुके श्री निवास शुक्ल ने दिनांक 18 दिसंबर, 2023 को लखनऊ स्थित सेंटिनियल इंटर कॉलेज, गोलागंज में प्रातः 11:30 बजे एक बैठक आहूत की गई है जिसमें प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों, प्रधानाचार्य परिषद आदि के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।*
*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में मुख्यायुक्त के रूप में डा0 प्रभात कुमार द्वारा लिए गए मनमाने एवं तानाशाही पूर्ण निर्णयों, बेतहाशा शुल्क वृद्धि, प्रादेशिक निर्वाचन में डा0 प्रभात कुमार द्वारा आइ0ए0एस0 सेवा वाले अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर स्काउट/गाइड संस्था में आजीवन काबिज रहने के लिए प्रदेशीय निर्वाचन में कराई गई धांधली, छात्र एवं शिक्षा जगत से दूर होती जा रही स्काउटिंग और गाइडिंग आदि के संबंध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।*
*डा0 आर0पी0 मिश्र*
प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
*डा0 आर0के0 त्रिवेदी*
प्रदेशीय मंत्री
0 Comments