Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज में सम्पन हुआ वार्षिक उत्सव


...
संवाददाता। 
सरोजनी नगर। लखनऊ 

  गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज में सम्पन हुआ वार्षिक उत्सव ऐनुवल फिएस्टा का अयोजन धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का कार्यक्रम का आगे सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलत के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन संस्थापक आर एस कुशवाहा ,प्रबंधक सोमिल कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि रीना त्रिपाठी ,डॉक्टर जी के मिश्रा, सुपर्णा मजूमदार ने किया।
   बच्चों ने स्वागत गीत , ब्राजी सॉन्ग, क्रिसमस सॉन्ग , देशभक्ति गीत, घूमर राजस्थानी डांस, नेवर गिव अप, रॉक सॉन्ग, सन्देश परक नाटक प्रस्तुत किया।
   देश की सभ्यताओं को दर्शाते नृत्य देख जहां सभी परिजन और उपास्थित अतिथि गौरांवित हुए वही छोटे बच्चों द्वारा किया गया मासूम मुस्कान के साथ डांस और जंगल की व्यथा के दृश्य ने सभी का मन मोह लिया।
       कार्यक्रम में गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रश्मि शर्मा कॉलेज आफ फार्मेसी के डॉक्टर अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन इंटर कॉलेज की प्राचार्या डाक्टर अलका बोस के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक किया गया।

Post a Comment

0 Comments