संवाददाता
लखनऊ: गोलागंज स्थित संस्था तंजीमुल मकातिब में तीन दिवसीय मजालिस का आयोजन हुआ जिसकी आज दूसरी मजलिस को प्रबंध समिति के सदस्य मौलाना सय्यद नकी असकरी ने संबोधित किया।
मजलिस की शुरुआत तिलावत क़ुरान से मौलवी मोहम्मद तकी ने किया।
मौलवी मोहम्मद हसनैन, मौलवी रेहान अब्बास, मौलवी मोहम्मद ताहा और मौलवी इमाम अली ने अशहार पढ़े।
प्रबंध समिति तंजीमुल मकातिब के सदस्य मौलाना नकी असकरी ने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी हज़रत फातिमा की सीरत पर रौशनी डालते हुए कहा हज़रत फातिमा ज़हरा ने हर दौर के लोगों को सुधारने के लिए ज़िंदगी गुज़ारी।
मौलाना ने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब ने हज़रत फातिमा ज़हरा को सभी औरतों का सरदार कहा है यानि जनाबे हव्वा से ले कर जब तक ज़िंदगी की आखिरी सांस फूकी जाएगी तब तक के लिए हज़रत फातिमा ज़हरा औरतों की सरदार हैं।
0 Comments