Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहली बार एस एफ सी म्यूजिक पर होगा अरविन्द अकेला कल्लू का गाना "जिये ना देबू का" रिलीज़ , पोस्टर हुआ आउट

 ...
संवाददाता। लखनऊ 
भोजपुरी फिल्म जगत के चॉकलेटी हीरो और सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू का नया वीडियो सॉन्ग पहली बार एस एफ सी म्यूजिक पर रिलीज़ किया जायेगा। जिसका पोस्टर एस एफ सी म्यूजिक कंपनी ऑफिशियल फेसबुक पेज से पोस्ट किया गया हैं। जिस वीडियो सॉन्ग नाम' जिये ना देबू का " है जिसकी शूटिंग भव्य स्तर के साथ किया गया है। जिसको दिखने में दर्शकों को काफ़ी प्रसंद आयेगा। इस गाने का टाईटील बहुत अलग है । जिससे लग रहा है कि भोजपुरी के नव युवक दर्शकों को काफ़ी पसंद आने वाली है। 
लिंक
https://youtube.com/@sfcmusic?si=6GSOtzCGHsS4FmpF

आप को बता दूं कि , जिये ना देबू का" वीडियो सांग में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ शिल्पी राघवानी नजर आयेगी , इन दोनों जब कोई भी गाना आता है। दर्शकों काफ़ी प्यार दुलार देते है। इस गाने को अरविन्द अकेला कल्लू के साथ सिंगर शिल्पी राज ने आवाज़ दिया है। इस गाने के निर्माता सुल्तान अंसारी है और निर्देशक और कम्पनी एम डी जेम्स पार्कर है। संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है और गाने को लिखा है प्रिंश प्रियदर्शी ने। कंपोजर राहुल रॉय है। नृत्य आकाश और रमेश शर्मा का है। वीडियो एडिटर आर के अजित है। डी ओ पी सुनील बाबा और गौरव है। डी आई रोहित सिंह और मैकअप दिव्या तिवारी का है। प्रचारक अरविंद मौर्य है।

Post a Comment

0 Comments