Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ। संवाददाता 

देशी स्टार समर सिंह का जब भी कमर निशाना साधते हुए कोई गाना आता है तो भूचाल मचा देता है। भोजपुरी के फैंस और ऑडियंस को समर सिंह के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। और उनके गाने पर झूमने के लिए हमेशा तैयार रहते है ऐसे में एक बार फिर कमर की निशाना साधते हुए जबरदस्त गाना लेकर आये हैं, जिस गाने का बोल है –‘देवरु दाबा कमरिया तनी धीरे धीरे… इस गाने को समर सिंह ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में देवर अपने भाभी से पूछा है। क्या हुआ है । तो कहती है की कमर में दर्द तनी धीरे धीरे दाब दीजिए। वही इस गाने के वीडियो में देवर बने समर सिंह और भाभी बनी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ज़बरदस्त अभिनय करते नजर आए है। देवरु दाबा कमरिया तनी धीरे धीरे" गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही बढ़िया किया गया है। जो देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को समर सिंह के साथ शिल्पी राज ने अपने खास अंदाज में गाया है, और यह गाना यूट्यूब व इंट्राग्राम काफी वायरल हो रहा है।
Links
https://youtu.be/lq19g-qDe4U?si=hx54er1g1LMpxnQt

समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की "देवरु दाबा कमरिया तनी धीरे धीरे" सॉन्ग गाया है समर सिंह व शिल्पी राज,गीतकार साई प्रकाश ,सोनू सनेही है । इस गीत को संगीत दिया है संगीतकार विकास यादव ने। वीडियो डायरेक्टर - आशीष सारथी ने । डांस मास्टर अनुज मौर्या, डी ओ पी संतोष यादव व नवीन है। मेकअप निशांत रावत ,एडिटर पप्पू वर्मा है, पी आर ओ अरविंद मौर्य है। कॉन्सेप्ट समर मोदी व डिजिटल हेड एस के आनंद है।

Post a Comment

0 Comments