संवाददाता
लखनऊ। लखनऊ प्रवास के दौरान लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदगुरु श्री ऋतेश्वर जी ने कहा कि भारत के पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान श्री आनंदम धाम पीठ द्वारा चार राज्यों में लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया, जिससे मतदाताओं ने अपना वोट अपने विवेक अनुसार देकर अपने प्रदेश और देश की दिशा और दशा तय करने में सफल हो सके ऐसे सरकार को चुना पूज्य श्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार दो बार योगी आदित्यनाथ के चयन ने यह प्रमाणित किया है कि एक आध्यात्मिक व्यक्ति प्रदेश,देश और समाज को बेहतर तरीके से चला सकता है क्योंकि संत,महंत साधु बनने से पहले वो देश के जिम्मेवार नागरिक है।
वर्तमान परिवेश पर वार्ता में पूज्य श्री ने कहा जिस देश में केवल जातिवाद की राजनीति चलती थी वहां अब सनातन, राष्ट्रवाद और मानवता की बात हो रही है। सदगुरुदेव श्री ने नव चयनित प्रत्याशियों को आशीर्वाद और शुभकामना देते हुए कहा हमारा देश केवल शाब्दिक ज्ञानी नही बल्कि विवेकी बने और पुनः विश्वगुरु बनकर विश्व का नेतृत्व करे इसके लिए पूरे भारत की जनता की तरफ से अपने सनातन शिक्षा नीति की मांग की है। साथ ही उन्होंने सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु गुरुकुल पद्धति पर जोर दिया।
0 Comments