संवाददाता। लखनऊ
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के 'अटल स्वास्थ्य मेला' के उद्घाटन अवसर पर लखनऊ आगमन पर श्रद्धेय अटल जी के सानिध्य में कार्य कर चुके भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत अभिनंदन किया। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में की गई नई पहल के अनुसार पार्टी को समर्पित अत्यंत वरिष्ठ शिवकुमार, इंद्रा बाजपेयी, जी. एन सेठ, मनोहर सिंह, विनोद बाजपेई और रमेश तूफानी ने वरिष्ठ नेता गणों के साथ उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। पार्टी द्वारा प्रदान किए गए इस अवसर के लिए सभी अत्यंत साहित्य और गौरवान्वित थे कि भारतीय जनता पार्टी में ही ऐसा संभव है कि देश के उपराष्ट्रपति के एयरपोर्ट स्वागत प्रोटोकॉल में सामान्य कार्यकर्ताओं को अवसर दिया गया।
0 Comments